भागलपुर अगर मस्ती देखनी हो तो भागलपुर आ जाएं यहां के युवा एक तरफ जहां 2023 को अलविदा कहते दिखे वहीं 2024 के आगमन पर जमकर डीजे के धुनों पर रात भर थिरकते रहे।रात भर गाने बजते रहे और लोग इसका आनंद लेते रहे।
जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर गई वैसे ही आतिशबाजी शुरू हो गई और लोग 2024 के आगमन पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी। भागलपुर के कई रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर रात भर मस्ती की।