भागलपुर:रसोईया ने छात्र-छात्राओं के सामने ही शिक्षिका के साथ किया गाली गलौज,वीडियो वायरल

20231228 064117

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय भवानीपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल उक्त वीडियो में विद्यालय के रसोईया द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका को गाली दिया जा रहा है।

प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकुमारी और विद्यालय के रसोईया बनारसी शर्मा के बीच स्कूल में ही छात्र-छात्राओं के सामने बहस और गाली गलौज करने का मामला वीडियो वायरल होने के साथ ही प्रकाश में आया।मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मंडल छुट्टी पर गए थे और स्कूल का प्रभार शिक्षिका राजकुमारी को दिया गया था।

उसे दिन स्कूल का रसोइया बनारसी शर्मा विद्यालय में शाम 3:45 बजे पहुंचा और उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करने लगा जिसको देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकुमारी ने उसका विरोध किया यह विरोध रसोईया को नगवार गुजरा और उसने तू तड़ाक करते हुए शिक्षिका के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर बहस करने लगा। शिक्षिका लगातार उसके द्वारा दिए गए गाली गलौज का वीडियो अपने मोबाइल में बनाते रही। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने मीडिया के सामने पूरे घटनाक्रम को बयां किया। वहीं प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने बताया कि मैं उसे दिन विद्यालय में उपस्थित नहीं था। जिस वजह से मुझे किसी भी घटना की जानकारी नहीं है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन लाइन पर बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच करवाएंगे फिर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.