Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:लॉज में रह रहे युवक ने फंदे से झुलकर दी जान , जांच में जुटी एफएसएल की टीम

ByKumar Aditya

दिसम्बर 16, 2023
20231216 001000

भागलपुर: युवाओं में आत्महत्या करने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज के युवाओं को बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म होती जा रही है। जिसके चलते युवा किसी भी बोझ को बर्दाश्त नहीं करने के बदले वह आत्महत्या का रास्ता अपनाना सम समझता है।

इस इबादत इसका रफ्तार काफी तेज हो गया है। ताजा मामला भागलपुर के उर्दू बाजार लेने स्थित शिवगंगा कॉलोनी का है। उर्दू बाजार लेन शिवगंगा कॉलोनी में पिंटू कुमार के लॉज में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान बांका जिला अंतर्गत बौसी के रहने वाले प्रमोद मांझी के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है।

मृतक यहां लाज में रहकर पढ़ाई करता था। वही मौके पर तातारपुर थाना और विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। साथी एफएसएल की टीम भी जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है वहीं थाना के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *