भागलपुर: अपने देश को विकसित भारत वर्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री योजना के बारे में पूरे देश में मुहिम चलाई जा रही है।प्रधानमंत्री के तहत कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसकी जानकारी जनता को अभी भी पूर्ण रुपए नहीं है ।
उसको जागरूक करने के लिए देश के हर कोने में जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है और साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है ।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो प्रधानमंत्री पेंशन योजना हो आयुष्मान भारत योजना हो या फिर अन्य कई प्रधानमंत्री से जुड़ी योजना हो लोगों तक पहुंचे और देश विकासशील बने इस उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम को बताया जा रहा है।
इसी बाबत आज का यह कार्यक्रम भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।