भागलपुर :सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में रह रहे बंजारन समाज के अध्यक्ष बासू मंडल ने बताया कि 12 दिसम्बर को हमारे बंजारन समाज के 20 लोगों का शादी समारोह था। जो देररात में बरात घुमाते हुए कृष्णानंद स्टेडियम में शादी समारोह में आरकेस्टा प्रोग्राम में कलकत्ता से आये हुए कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम होने पर कलाकारों के द्वारा हथियार घुमाने का विडियो वायरल हुआ है। जो असली या नकली हमको नहीं है मालूम और पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन पुलिस कर्मी की भी डयूटी थी।
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे हथियार के मामले झुठे केस करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसमें हमारे 15 बंजारन समाज के जोडों का शादी पुलिस प्रशासन द्वारा रोकवा दिया गया। जिसमें हमारे दो लाख रुपये का भी नुकसान हुआ है और सभी बंजारन जिनका शादी नहीं हुआ उन परिवार के लोग रो रहे हैंं। जिससे सभी लोग प्रशासन के द्वारा गलत केस में फसाने पर सभी पुलिस प्रशासन नाराजगी जता रहे हैं।