भागलपुर:सरकार के तमाम आदेश के बावजूद धड़ल्ले से हो रही अवैध बालू की बिक्री

20231231 075931

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड में सरकार के तमाम आदेश के बावजूद धरल्ले से अवैध बालू की बिक्री की जा रही है। वह भी पुलिस के सहमती से?जगदीशपुर पुलिस और अवैध बालू माफिया के लिए किस तरह बालू हीरा साबित हो रही है इसका प्रमाण है यह वीडियो। जहां आप देख सकते हैं किस तरह प्रतिबंध जुगाड़ गाड़ी पर बालू ले जाया जा रहा है और जिस रक्षक को इसे टोकने और रोकने की जरूरत थी। वह सिपाही खुद सन्हौला चेक पोस्ट पर पैसे लेकर ठेले वाले को जाने दे रहे हैं।

और उनको नहीं जाने दे रहे हैं जो पैसे नहीं दे रहे हैं सरेआम इस तरह की पुलिस का भ्रष्टाचार किया जाना कितना सही है। यह तो आम जनता और वरीय पदाधिकारी हर कोई समझ सकते हैं। समाज में अगर कोई कहता है कि पुलिस चोर है! पुलिस भ्रष्टाचारी है सरे आम पुलिस लोगों को लूटती है तो इसका यह प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह दृश्य जो आप देख रहे हैं किस तरह जुगाड़ गाड़ी से या सन्हौला चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात जवान अहले सुबह पैसे लेकर पासिंग कर रहा है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि वरीय पुलिस पदाधिकारी क्या कुछ संज्ञान लेते हैं और यदि पर इस पर वरीय पदाधिकारी कोई संज्ञान नहीं लेते हैं तो आम पब्लिक भी समझ सकता है कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी का यह खेल सरेआम बीच सड़क पर वरीय पदाधिकारी की सहमति से ही होता होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.