भागलपुर:साइबर क्राइम मामले में देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

FB IMG 1701489382961

साइबर थाने की टीम ने 6 माह में की पहली गिरफ्तारी

भागलपुर साइबर थाना खुलने के छह माह बाद पहली बार यहां की पुलिस ने गुरुवार की देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 13नवंबर को साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। इनमें मुंदीचक के जीसी बनर्जी रोड निवासी कार्तिक मंडल उर्फ अजय कुमार, अलीगंज के महेशपुर निवासी मंटू दास और सोनू कुमार शामिल हैं। आरोप है कि मुंदीचक के आदर्श लेन निवासी विनय मोहन प्रसाद के ड्राइवर रहे कार्तिक ने चार लाख 60,911 रुपए की साइबर ठगी की है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक को 2017 में मेरी पत्नी ने अपना सिम व मोबाइल दिया था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे बुलाया जा सके। पत्नी की मौत 6 मई 2021 को हो गयी तो ड्राइवर ने आना बंद कर दिया। मैंने एसबीआई के बैंक खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि यूपीआई बनाकर रुपए की निकासी कर ली गयी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.