भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी के बॉडीगार्ड से फर्जी आईपीएस ऑफिसर बन महिला ने 6.50 लाख रुपए ठगी कर ली थी। इस मामले में इशाकचक थाने में बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है। सिटी एसपी अमित रंजन ने पीड़ित सिपाही की शिकायत पर इशाकचक पुलिस को जांच कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। वैशाली की रहने वाली महिला ने तीन वर्ष पूर्व सिपाही से दोस्ती की थी। खुद को एक आईपीएस बताने वाली शातिर महिला ने अपने अन्य साथियों की मदद से तीन वर्षों में सिपाही से यह ठगी की थी। सिपाही ने महिला और उसके साथियों को अन्य पुलिस जवानों से ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य बताया था। इशाकचक पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।