Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:सुल्तानगंज के कटहरा गांव में भाई ने ही अपने भाई के जमीन पर जबरन बनाया पक्का मकान

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2023
20231110 143230

कटहरा गांव में भाई ने ही अपने भाई के जमीन पर बाई जबरन बनाया पक्का मकान

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड पांच में जमीन मालिक के जमीन पर भाई ने बाईजबर पक्का का मकान बना लिया का मामला प्रकाश में आया है|इस मामले में जमीन मालिक महेश दास पिता रामदेव दास ने बताया कि 2004 ई. में सुधीर प्रसाद सिंह से 10 धुर जमीन खरीदा गया है |

उस जमीन पर हमारे भाई पप्पू दास ने पांच धुर में पक्का का मकान बाई जबरन बना लिया है|

इस घटना की जानकारी जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास को मालूम चलने पर जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने पिडित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे और घटना की जानकारी लिए और इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने कहा कि दोनों भाइयों में आपसी समझौता ग्रामीणों के सहयोग से द् कराया जाएगा | नहीं मानने पर कानूनी कारवाई की बात कही गई|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *