कटहरा गांव में भाई ने ही अपने भाई के जमीन पर बाई जबरन बनाया पक्का मकान
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड पांच में जमीन मालिक के जमीन पर भाई ने बाईजबर पक्का का मकान बना लिया का मामला प्रकाश में आया है|इस मामले में जमीन मालिक महेश दास पिता रामदेव दास ने बताया कि 2004 ई. में सुधीर प्रसाद सिंह से 10 धुर जमीन खरीदा गया है |
उस जमीन पर हमारे भाई पप्पू दास ने पांच धुर में पक्का का मकान बाई जबरन बना लिया है|
इस घटना की जानकारी जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास को मालूम चलने पर जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने पिडित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे और घटना की जानकारी लिए और इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने कहा कि दोनों भाइयों में आपसी समझौता ग्रामीणों के सहयोग से द् कराया जाएगा | नहीं मानने पर कानूनी कारवाई की बात कही गई|