भागलपुर:सुल्तानगंज स्टेशन रोड निवासी डॉ. दिवाकर सिंह के पुत्र डेंटल सर्जन डॉ. अमित कुमार को उनके पड़ोसी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रविवार की रात घटी इस घटना में घायल डॉ. अमित कुमार को परिजन इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गए।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत देख उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल डॉ. अमित कुमार ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत करने की बात बताई।