भागलपुर:सोशल मीडिया पर रील्स बनाने में हुआ प्यार, देवघर में की शादी
भागलपुर में सोशल मीडिया पर प्यार परबान चढ़ना जारी है। ताजा मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की नूरपुर पंचायत की एक लड़की को रील्स बनाने के दौरान रामपुर खुर्द पंचायत के बहबलपुर निवासी करण सिंह नाम के युवक से ऑनलाइन प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने की कसमें इंटरनेट पर ही खा ली। दोनों ने कसमें जो खाई थीं, उसे निभाया और भागकर देवघर में शादी रचा ली।
इधर, लड़की के परिवारवालों ने बीते 26 दिसंबर को मधुसूदनपुर थाना पहुंचकर आरोपित युवक व उनके परिवारवालों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज करा दिया। जब इस बात की जानकारी दोनों को हुई तो लड़की ने हिम्मत दिखाई और भागलपुर न्यायालय पहुंचकर नोटरी के माध्यम से भी कोर्ट मैरिज कर ली। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की शादी करने की जानकारी मिली है। आरोपित लड़के वालों के घर पहुंचकर पुलिस द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है। अपहृत लड़की को जल्द बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.