भागलपुर:स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट से निर्धारित कार्य नहीं कराए जाने और इस कार्य में रुचि नहीं लेने पर जिले के 17 प्रधानाध्यापकों का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया गया है। साथ ही इन्हें 15 दिनों में कंपोजिट ग्रांट की राशि से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ एसएसए मो जमाल मुस्तफा ने बताया कार्य नहीं करने प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही किये जाने की बात कही है।