भागलपुर:आज तक आपने ठंड से बचने के लिए अलाव और चाय की चुस्की लेते लोगों को देखा होगा। लेकिन हम जो आपको तस्वीर दिखाने जा रहे हैं वह थोड़ी हटकर है। मालिक के साथ घोड़ा भी चाय पी रहा है।
भागलपुर में जब यह मारवाड़ नस्ल का घोड़ा , अपने मालिक के साथ निकलता है तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। लोग इसके साथ सेल्फी खींचाते दिखाई पड़ते हैं। दरअसल भागलपुर के डॉक्टर जेता सिंह को घुड़सवारी का शौक है और उन्होंने अपने पास मारवाड़ नसल का का घोड़ा रखा है।जिसका नाम साधु साहब है।
प्रतिदिन चाय पीने अपने मालिक के साथ निकलता है। जिसे देख लोग दांतोंतले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।