Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अंचल कार्यालय से सेवा पुस्तिका गायब होने की वजह से दर-दर की ठोकर खा रही महिला

ByKumar Aditya

जुलाई 19, 2024
Screenshot 20240719 175940 WhatsApp jpg

भागलपुर : कहलगांव के बुद्धचक थाना अंतर्गत एकडारा की महिला दर-दर की ठोकर खा रही है। अपने ही पति का सर्विस बुक खोजने के लिए। बताते चले की चौकीदार पैरू पासवान का ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मौत होने के बाद सर्विस बुक को कहलगांव अनुमंडल को अंचलाधिकारी कार्यालय में जमा रहता है।

जब स्वर्गीय पैरू पासवान की प्रियंका देवी की अनुकंपा पर नौकरी होने था कब जिलाधिकारी भागलपुर सर्विस बुक की मांग करी दी जब सर्विस बुक ढूंढने के लिए कहलगांव अंचल कार्यालय पहुंची तो मालूम चला कि अंचल कार्यालय से पेरू पासवान का सर्विस बुक ही गायब है।

अब आप सोच सकते हैं जब सरकारी कार्यालय सुरक्षित नहीं है। तो ऐसे अधिकारी पर क्यों नहीं करवाई होती है। अब उनके परिजनों का भरण पोषण का भी काफी दिक्कत होने लगा है। बच्चों का पढ़ाई भी रुक गया है।