Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अजगैवीनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, खोजबीन जारी

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
20240528 201317

भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम के उत्तर वाहनी गंगा घाट में गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक डुब गया। वही डुबे युवक मो. शाहिल के पिता मो. सुलेमान घर इसलामनगर के रहनेवाले ने बताया कि चार दोस्तों के साथ अजगैवीनाथ गंगा घाट में स्नान करने पहुंचे थे।

तभी मेरा पुत्र मो. शाहिल गंगा स्नान के दौरान डुबने की बात कही जा रही है जो स्थानीय लोगों के द्वारा कपड़े में लिखा जरसी पर इस्लामनगर के रूप होने पर पहचान की गई है। जो एसडीआर टीम तीन घंटा बितजाने पर अबतक खोजबीन नहीं कि गई है। जबकि पुलिस पदाधिकारी एंव सीओ रवि कुमार को दुरभाष पर सुचना देने पर शाम हो जाने पर कल तडके सुबह एसडीआर टीम के द्वारा खोजबीन की जाएगी की बात कही गई है।

आपको बताते चले कि डुबने की घटना गंगा घाट पर बराबर हो रही है इस लिए जिला पदाधिकारी को ध्यान रखते हुए गंगा घाट पर तैराक दल एसडीआरएफ टीम हर समय तैनात रहने की जरूरत है और श्रावणी मेला भी नजदीक है इसलिए हर गंगा घाट पर तैराक दल, एसडीआरएफ टीम की बहुत जरुरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *