Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराई चालक समेत एक सवार मायागंज रेफर

ByKumar Aditya

जुलाई 3, 2024
Screenshot 20240703 060339 WhatsApp jpg

भागलपुर जिले में दुर्घटना की खबर आम हो गई है। जिसमें अधिकतम लोगों की मृत्यु देखी जा रही है। वही एक घटना पीरपैंती प्रखंड स्थित ब्लॉक एवं थाने को जोड़ने वाली सड़क के मध्य हुआ जहां शेरमारी की तरफ से दुलदुलिया जा रहे चारचक्का वाहन तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित हो रोड़ के बगल में पेड़ से टकरा खाई में जा गिरीी।

राहगीरों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी एवं घायल को तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं उपास्थित चिकित्सक डॉ जीतू कुमार ने बताया की अजीत कुमार (उम्र 50वर्ष) पिता कृष्ण कुमार ग्राम पकड़िया जिला कटिहार निवासी एवं सुजीत कुमार (उम्र50वर्ष) पिता नारद राम पीरपैंती सादिकपुर निवासी, को त्वरित उपचार के उपरांत मायागंज रेफर असपताल रेफर किया गया है, साथ ही नागेश्वर कुमार पिता वकील मंडल, सहित पांच वर्षीय सार्थक कुमार, पिता बबन कुमार, वाहन में सवार , को हल्की चोट आई है उनका भी उपचार किया गया।