Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : अपहरण कर महिला की हत्या, चार गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जनवरी 10, 2024
FB IMG 1704860446157 jpg

भागलपुर : रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी निवासी शंभूनाथ साह ने विधवा बहन प्रमिला देवी का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सनोखर थाना में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।प्राथमिकी में बताया कि सनोखर थाना के छोटीनाकी गांव में 50 वर्षीय बहन प्रमिला देवी की ससुराल है। पति की मौत के बाद वह निसंतान थी।

इसके कारण संपत्ति को लेकर बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी और धमकी दी जाती थी। आठ जनवरी को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि बहन घर में नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सात जनवरी की रात एक कार कुछ देर खड़ी थी व कुछ देर बाद निकल गयी। घर का सामान बिखरा था। समाचार पत्र से पता चला कि झारखंड के महगामा थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिला है। फोटो देखने पर बहन ही थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भागलपुर पुलिस द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार

सनोखर थाना कांड संख्या-05/24 जो एक महिला का अपहरण कर हत्या कर देने एवं साक्ष्य को छुपा देने के आरोप में पंजीकृत किया गया । इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।