भागलपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बरारी में सभी छह विधानसभा सीटों की ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। गिनती 4 जून की सुबह 7.30 बजे से होगी। पहले इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की 8 बजे तक होगी। फिर 8 बजे से 8.30 बजे तक डाक मतपत्रों की गिनती होगी। अंत में 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी। सभी मतगणनाकर्मियों को सुबह 5.30 बजे तक काउंटिंग हॉल के पास उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।
इस बार सभी विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग अलग-अलग मंजिल के कमरे में होगी। ग्राउंड फ्लोर पर बिहपुर-कहलगांव, फर्स्ट फ्लोर पर भागलपुर-नाथनगर और सेकंड फ्लोर पर गोपालपुर-पीरपैंती के मत गिने जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जारी मतगणना आदेश में कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। सभी मतगणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक गणन सहायक और एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गिनती
डीएम ने काउंटिंग डे प्रोग्राम भी जारी किया है। इसके मुताबिक सुबह 5.30 बजे रिपोर्टिंग करने, 6.30 बजे ब्रेकफास्ट देने, 7 बजे स्ट्रांग रूम खोलने, 7.45 बजे सेकरेसी मेंटेनेंस करते हुए कंट्रोल यूनिट को काउंटिंग हॉल तक लाने, सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने और 8.30 बजे पोल्ड ईवीएम की गिनती शुरू करने का निर्देश दिया गया है।