भागलपुर। खगड़िया के अलौली अंचल में वर्ष 2016 में रिश्ते लेते रंगे हाथ पकड़े गए राजस्व कर्मी कैलाश रजक को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। विशेष निगरानी सह एडीजे की अदालत ने कर्मी को दोषी करार दिया।
सजा के बिंदु पर एक जुलाई को बहस होगी। घटना को लेकर बताया गया कि अलौली के ही रहने वाले संदीप ने जमीन के दाखिल खारिज के रसीद के बदले 10 रुपये मांगने की शिकायत की थी। पैसे लेकर कर्मी ने उन्हें घर पर बुलाया था। उनके साथ निगरानी के एएसआई भीम सिंह भी गए थे।
पीड़ित संदीप के पैसे देते ही निगरानी के डीएसपी तारिणी प्रसाद ने पकड़ लिया।