भागलपुर : आक्रोशित छात्रों ने किया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव,परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग
भागलपुर : टीएमबीयू एक ऐसा अनोखा विश्वविद्यालय बनता चला जा रहा है जहां पूरे देश में बीसीए के छात्रों का रिजल्ट घोषित हो चुका है लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थिति ऐसी चरमराई हुई है कि यहां के छात्र अभी भी भटक रहे हैं। अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जबकि पूरे देश में बीसीए 2020-23 सत्र का रिजल्ट घोषित हो चुका है, वही आक्रोश बीसीए के छात्रों ने आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया।
साथ ही प्रशासनिक भवन के सामने घंटों प्रदर्शन किया। उन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हम लोगों की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जाएगी। तब तक हम लोगों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि बीसीए 20 -23 सेशन पूरे भारतवर्ष में खत्म हो चुका है। इस सेशन के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।
यहां तक की बिहार के मुंगेर यूनिवर्सिटी में भी इसकी परीक्षा खत्म होकर परीक्षार्थियों को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में ना टीचर है ना पढ़ाई होती है फिर भी आदेश जारी किया गया है 75% उपस्थित हो। जब कॉलेज में पढ़ने के लिए शिक्षक ही नहीं मौजूद है तो फिर वहां जाकर हम लोग करेंगे क्या.इतना ही नहीं तालिबानी फरमान यह भी जारी किया गया है कि तीन दिन विद्यार्थी नहीं आएंगे तो उनका नाम काट दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शिक्षक अगर नहीं आ रहे हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर संज्ञान क्यों नहीं लेते हैं। जब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होगी है तब तक यह प्रदर्शन हम लोगों का जारी रहेगा। वहीं प्रदर्शन में बीसीए सेमेस्टर 2023 के दर्जनों छात्र मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.