Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : आज खुलेगी दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन

ByKumar Aditya

मई 28, 2024
Trains

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और इसी के साथ ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ रही है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा यूपी-बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के परिचालन से गर्मी की छुट्टियों में यूपी और बिहार आने-जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स दे रहे हैं ताकि आपको यात्रा करने में सुविधा हो.

मंगलवार से दो समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। परिचालन को लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 03483 भागलपुर जंक्शन से सुबह 11 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 04021 भागलपुर से नई दिल्ली के लिए दोपहर में 01:30 बजे खुलेगी।

इन स्टेशनों पर होगी स्टोपेज

इस ट्रेन का दोनों ओर से सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी। भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *