भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर थाना क्षेत्र के बंशीटीकर सुरज चौक पर आपसी रंजिश का शिकार हुई विनोद पासवान की पुत्री। बताते चलें कि विगत दो माह पूर्व विनोद पासवान के परिवार और सुबोध पासवान के पुत्र व परिजन में मारपीट की घटना हुई थी जिसको लेकर सबौर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था।इसी बाबत आज तड़के सुबह विनोद पासवान सुरज चौक पर मटन खरीदने गया था तभी सुबोध पासवान के पुत्र से विवाद हुआ गाली गलौज की बौछार शुरू हुई और तीन लोगों ने एक नवालिक लड़की को पीट दिया।
बहरहाल पीड़ित सबौर थाना पहुंचे और सबौर पुलिस ने उसे इलाज हेतु सबौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वहीं द्वितीय पक्ष के सुबोध पासवान ने पिटाई से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं मेरे पुत्र और मैंने मारपीट नहीं किया है।