भागलपुर : आम व्यापारी हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सबौर पुलिस ने मृतक विकास राम के चालक नीतीश कुमार के बयान पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ केस दर्ज की है। बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात मसाढू गांव के पास लूटपाट के दौरान व्यापारी विकास राम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। विकास अपने चालक के साथ एनटीपीसी से आम खरीदारी कर देररात में समस्तीपुर जा रहा था। इसी दौरान लूटपाट के क्रम में विकास की हत्या कर दी गई। घटना में बचे चालक नीतीश की हालत गंभीर बनी है।
आम व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने संदिग्धों को उठाया
सबौर एनएच-80 पर मसाढ़ व ममलखा के बीच शुक्रवार की रात लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने आम व्यापारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। रविवार को सबौर पुलिस कुछ संदिग्ध को उठाकर थाने लाई और उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो घटना में शामिल कुछ बदमाशों का नाम सामने आए हैं।कहलगांव से पिकअप वैन से आम लेकर आ रहे समस्तीपुर के व्यापारी विकास कुमार की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। घटना के बाद चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीण की मानें तो सड़क की स्थिति खराब होने के कारण बदमाश राहगीरों को निशाना बना रहे हैं। दो वर्ष पहले भी आम लाने जा रहे पिकअप वैन चालक की शंकरपुर के पास लूट के दौरान अपराधियों ने हत्या कर दी थी। घटना में आसपास के गांव के ही बदमाश शामिल रहते हैं।