भागलपुर : आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारियों की कमी से जूझ रहे भागलपुर के श्री यतींद्र नारायण अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल को सात आयुर्वेदिक डॉक्टर मिल गये।सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, श्री यतींद्र नारायण अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में बतौर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. मुरारी शर्मा, डॉ. कुमार भाष्कर, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. श्वेता पांडेय की तैनाती की गई है।
वहीं सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया को एक-एक आयुष फिजिशियन मिले हैं। सदर अस्पताल में डॉ. उमेश कुमार शर्मा व अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. कुमारी प्रिया, अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार व अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में डॉ. देवेंद्र प्रसाद दास की तैनाती की गई है। जबकि सदर अस्पताल में यूनानी विधा के डॉक्टर (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी) के रूप में डॉ. अंसार आलम की तैनाती की गई है।
तिलकपुर और बैकुंठपुर में डॉक्टर की तैनाती
सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद के के जारी आदेश के तहत स्टेट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तिलकपुर, सुल्तानगंज में डॉ. अनीता तो स्टेट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बैकुंठपुर में डॉ. कुमारी वंदना, एपीएचसी शाहजंगी में डॉ. भारती सिंह व एपीएचसी मोहद्दीनगर में डॉ. वंदना कुमारी को तैनात किया गया है। कई अन्य जगहों पर भी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि इन्हें जल्द से जल्द योगदान करके सूचना भी देनी होगी