भागलपुर : आश्रम के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

Pirpainti news rap

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र से एक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। जहां पीड़िता ने महर्षि मेंहीं आश्रम के बाबा पर जबरदस्ती यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मानें तो वह 22 मई को महर्षि बाबा की जयंती पर गई थी। साथ में उसकी छोटी बहन की बेटी भी थी।

पीड़िता ने दबी जुबान से बताया कि कार्यक्रम खत्म होने पर वो बाथरूम चली गई। इसी बीच बाबा नवीन की गंदी निगाहें उसपर थी बाबा ने लड़की को अपने कमरे में बुलाकर पहले सिंदूर से उसकी मांग भरी और हवस मिटाने के लिए फिर उसके साथ रेप किया।

विरोध करने पर गर्म आयरन से हाथ भी जला दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़ित लड़की न्याय के लिए पुलिस पदाधिकारी के दफ्तर के चक्कर लगा रही है। उसका लगातार कहना है कि अब कौन मुझसे शादी करेगा। पुलिस ने 29 मई को मामला दर्ज कर गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया है।

गौरतलब हो की इससे पूर्व में भी भागलपुर के कई आश्रम से रेप का मामला सामने आ चुका है। हाल की बात अगर करें तो मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्षि में ही आश्रम में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बाबा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जहां 24 घंटे के भीतर आरोपी बाबा की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी।

पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म के पश्चात रात भर वह किसी तरह आश्रम में ही गुजारी हालांकि सुबह घर पहुंचने के बाद मां-बाप ने लड़की से रात भर गायब रहने का कारण पूछा तो वह पहले कुछ भी नहीं बता रही थी। मां द्वारा काफी पूछने पर लड़की ने पूरी आप बीती परिवार वालों को बचाई उसने कहा कि बाबा नवीन के द्वारा उसे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

लड़की की बात सुनकर उसकी मां दंग रह गई और वे लोग बाबा से मामले की शिकायत लेकर वहां पहुंचे। लेकिन बाबा के समर्थकों ने पीड़ित परिवार को आश्रम से चले जाने को कहा और नहीं मानने पर बेटी की जान गंंवाने की बात कह दी। पीड़ित परिवार किसी तरह मामले की शिकायत लेकर पीरपैंती थाने पहुंचे जहां, केस को महिला थाने ट्रांसफर कर दिया गया।

मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म कर लिया जिससे सारे गांव में उसकी बदनामी हो गई है। अब उससे शादी कौन करेगा वह काफी परेशान है। वही पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बाबा की तलाश में है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.