भागलपुर : इंडी महागठबंधन के आह्वान पर निकला प्रतिरोध मार्च

Screenshot 20240720 173046 WhatsApp

भागलपुर : सूबे में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने भागलपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला जिसमें महागठबंधन के कई नेता भी सड़क पर उतरे भागलपुर में बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया वहीं इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार के खिलाफ निकाले जा रहे प्रतिरोध मार्च को लेकर भागलपुर के घंटाघर चौक से लेकर जिला समाहरणालय के कचहरी चौक तक भारी संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गयी।

बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में महागठबंधन ने एकजुट होकर प्रतिरोध मार्च निकाला है बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लचर कानून व्यवस्था के साथ साथ राज्य सरकार की विफलता को मुद्दा बनाकर इंडिया गठबंधन की तरफ से ये मार्च निकाला गया है सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में प्रदर्शन करने सड़को पर उतरे।

विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कई स्थानीय नेता भी शामिल हुए राजद ने इस मार्च को लीड किया जबकि कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के भी कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे भागलपुर में राजद नेता और बालश्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु चक्रपाणि ने मार्च करने के दौरान कहा कि राज्य को चलाने में विपक्ष की एक बड़ी भूमिका होती है अपराध पर हर हाल में नियंत्रण हो बिहार में कानून-व्यवस्था की जो हालत बनी है, उसके विरोध में पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सड़क पर उतरा है अपना आक्रोश और प्रतिरोध व्यक्त करने के लिए आज इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं आपको बता दें की बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया अलायंस ने एनडीए सरकार के खिलाफ यह प्रतिरोध मार्च निकाला है वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हुई नृशंस हत्या के बाद से तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं तेजस्वी यादव अपराध के आंकड़े जारी कर रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया को अपने अभियान के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में इस्तेमाल किया है जो प्रशासन की कथित निष्क्रियता को दर्शाता है।

इंडिया अलायंस में शामिल राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.