अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुके हथिया नालों की एक महीने तक रात में डीसिल्टिंग मशीन से सफाई होगी। नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने इसके लिए रोस्टर तैयार कर दोनों डीसिल्टिंग मशीन का इस्तेमाल करते हुए बरसात के पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।
साथ ही कहा है कि रोस्टर तैयार कर काम कराया जाए। योजना प्रभारी मो. रेहान अहमद और भंडारपाल पूर्णेंदु झा को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में नालों से पानी का बेहतर प्रवाह जरूरी है। ऐसे में मानसून के पहले नालों की बेहतर ढंग से सफाई कर ली जाए। इसके लिए दोनों डीसिल्टिंग मशीन लगाएं और इस कार्य में डीसिल्टिंग मशीनों पर अलग-अलग सात-सात मजदूर तैनात किए जाएं। योजना शाखा प्रभारी ने कहा कि इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रात में डीसिल्टिंग मशीन से हथिया नाले की सफाई की जाएगी।