भागलपुर : एक ही परिवार के तीन बच्चे कराटे में मास्टर
भागलपुर : सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत में संतोष सिंह के पुत्री कल्याणी कुमारी दो पुत्र कोहिनूर कुमार सिंह एवं पृथ्वी सिंह तीनों बच्चे कराटे की अभ्यास करते नजर आए। वही टीचर कराटे की तीनों बच्चों को अभ्यास कर रहे थे। कल्याणी कुमारी का कहना है कि अभी के समय में लड़कियों को कराटे सीखना बहुत जरूरी है।
लड़कियों को स्वयं रक्षा के लिए कराटे सीखना चाहिए। कल्याणी ने बताया कि कराटे की अभ्यास के लिए मेरे पिता संतोष सिंह का भरपूर सहयोग है। उन्होंने मुझे बेटे की दर्जा दिया है वह बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझते हैं। कल्याणी को बहुत सारे जगह से मेडल सर्टिफिकेट भी मिला है चैंपियनशिप के लिए बहुत दूर-दूर तक तीनों भाई-बहन जाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.