भागलपुर : साहबों के निरीक्षण में तो अक्सर डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब होने का मामला सुनने, देखने व जानने को मिलता है। यहां तक ड्यूटी से गायब रहने के बावजूद हाजिरी बनाने का कारनामा कई बार मिल चुका है।
लेकिन जिले में शायद ये पहला मामला है कि ड्यूटी से गायब मिली महिला डॉक्टर ने केवल गायब वाले दिन ही नहीं बल्कि एक दिन बाद की भी हाजिरी (एडवांस हाजिरी) बना ली थी। ये मामला उजागर हुआ सीएचसी सबौर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभ्रा वर्मा द्वारा एपीएचसी ममलखा का निरीक्षण करने के दौरान। इसकी रिपोर्ट डॉक्टर ने सिविल सर्जन को सौंप दी है।
सिविल सर्जन, डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि महिला डॉक्टर समेत अनुपस्थित रहे आयुष चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम के खिलाफ शोकॉज किया जाएगा। जवाब असंतोषजनक मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।