भागलपुर लोकसभा चुनाव में एन डी ए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के शानदार जीत और देश में फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एन डी ए को बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय खलीफाबाग चौक पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अजय मंडल को पुनः जनता ने अपना आशीर्वाद देकर विजय बनाया है।और भागलपुर का बेटा अंग के लाल डॉ निशिकांत दुबे,राजेश वर्मा खगड़िया से एवं उड़ीसा से अपराजिता सारंगी ने चुनाव जीतकर भागलपुर की मिट्टी का मान को ऊंचा किया है। भाजपा नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि इनके जितने से भागलपुर की प्रतिष्ठा बढ़ी है। महामंत्री अभय घोष सोनू, विजय कुशवाहा ने अजय मंडल सहित तमाम नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी।
वही जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, रौशन सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर पुनः भरोसा किया है इसके लिए देश की जनता का आभार। जिला मंत्री मनीष दास और जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा ने कहा कि भागलपुर लोकसभा में जीत और देश में मोदी जी की पुनः वापसी इनके विकास कार्यों की जीत है। बधाई देने वालों में नितेश सिंह, राजेश टंडन, अनामिका ठाकुर,स्वेता सुमन, नीतू चौबे, प्रतीक आनंद, पंकज गुप्ता, शशांक घोष, निरंजन चंद्रवंशी, प्रदीप जैन, मनोज हरि, चंदन ठाकुर, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, प्राणिक वाजपेयी,अंकित कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, प्रीति श्रीवास्तव, सुनीता गोस्वामी प्रेम लता, कुंदन कुमारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।