भागलपुर : एफएम मॉल के मैनेजर व स्टोर इंचार्ज से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त रितेश कुमार को घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
घटना में इस्तेमाल बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। घटना को लेकर मॉल के मैनेजर अमित दुबे ने केस दर्ज कराया था। स्टोर इंचार्ज चंद्रहास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। एफएम मॉल के मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि वह स्टोर मैनेजर के साथ चार पहिया वाहन से जा रहे थे। बियाडा गेट से पहले श्मशान घाट रोड पर बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी गाड़ी को रोकने लगे। गाड़ी नहीं रोकने पर उन्होंने हमला कर दिया और लाठी मारकर गाड़ी का कांच तोड़ दिया। गाड़ी रोकते ही वे पांच लाख रंगदारी की मांग करने लगे। डर से उन्होंने पांच हजार उन्हें दे दिया। और पैसे नहीं देने पर उन्होंने डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया। अपराधियों की काले रंग की पल्सर बाइक का रजिस्ट्रेशन पुलिस को उपलब्ध कराया गया था।