भागलपुर एयरपोर्ट से उड़ेगा 36 सीटर प्लेन, कोलकाता समेत इन शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

Bhagalpur Airport

देशभर में कई जगहों पर हवाई सेवा शुरू करने की कोशिश जारी है। ऐसे में अब सिविल विमानन निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग हवाई अड्डा, पटना के निदेशक निशीथ वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हवाई अड्डा में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी मांगी।  जिसे अब जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि हवाई अड्डा में वीआइपी लोगों के लिए लाउंज बना हुआ है। इसका उदघाटन सात फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। लाउंज सुख-सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके अलावा जो सबसे बड़ी जानकारी दी गई है। वह यह है कि भागलपुर में हवाई अड्डा बनाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।

भागलपुर से 35-36 सीटर कनेक्टिंग फ्लाइट उड़ाने की योजना पर काम हो रहा है। इस प्रक्रिया में चार से पांच माह का समय लगेगा। कनेक्टिंग फ्लाइट से कोलकाता और पटना जाना आसान हो जाएगा।

डीएम को हवाई अड्डे के रनवे की मरम्मत, चहारदीवारी, दफ्तर, और लाउंज की दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय ने एयरपोर्ट संचालन का लक्ष्य, जिले का नाम, जहां एयरपोर्ट उपलब्ध है, चहारदीवारी निर्माण की स्थिति, रनवे निर्माण की स्थिति, भवन की स्थिति व एयरपोर्ट संचालन की स्थिति के संबंध में जानकारी मांगी थी

Recent Posts