Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर और नवगछिया से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया गया फेरा

ByKumar Aditya

जुलाई 25, 2024
Train loco pilot scaled

भागलपुर। रेलवे ने भागलपुर व नवगछिया से होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया है। जिन ट्रेनों के फेरे बढ़े हैं उनमें कामाख्या से आनंदविहार और मालदा से उधना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें हैं। ट्रेन नंबर 02525 स्पेशल कामाख्या से 2 अगस्त से 27 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 02526 स्पेशल को आनंदविहार से कामाख्या के बीच 4 अगस्त से 29 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।