गाड़ी सं. 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) –
गाड़ी संख्या 03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल भागलपुर से 29.04.2024 से 24.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल हरिद्वार से 30.04.2024 से 25.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।