भागलपुर और हरिद्वार के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Train BiharTrain Bihar

गाड़ी सं. 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते) –

🚂 गाड़ी संख्या 03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल भागलपुर से 29.04.2024 से 24.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

FB IMG 1714625361124FB IMG 1714625361124

🚂 वापसी में, गाड़ी संख्या 03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल हरिद्वार से 30.04.2024 से 25.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

 

➡️ इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp