भागलपुर : स्मार्ट सिटी के तहत संचालित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से हटाए गए कर्मचारियों को आईकार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से मैसेज भेजकर 18 कंप्यूटर ऑपरेटरों को सेवा से हटा दिया गया था।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से कंपनी को जानकारी देते हुए वैकल्पिक तरीके से यहां की व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। वहीं हटाए गए कर्मचारी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गए हैं। वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर और शापूरजी पालोन कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया था। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र पव्या ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कंपनी के अधिकारियों से बदतमीजी की है। अनुशासनहीनता के तहत उन्हें कंपनी से हटाया गया है।