भागलपुर : शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य मामलों को दुरुस्त रखने के लिए 1844 कैमरे लगाए गए हैं। ढाई सौ जगहों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। जल्द ही कुछ वैसे जगहों पर भी सर्विलांस कैमरे की मॉनिटरिंग होगी, जहां अभी नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
यातायात को सुचारू रखने में कमांड एंड कंट्रोल रूम महती भूमिका निभा रहा है। इस सुविधा के तहत यातायात नियमों का उल्लंधन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है। बिना हेलमेट बाइक चलाने, ट्रैफिक सिग्नल को जंप करने, ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। शहरी क्षेत्र में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधि की फुटेज एक क्लिक पर पुलिस की टीम को उपलब्ध हो रही है। इससे पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण करने में आसानी हो रही है।