Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20240605 124342

भागलपुर : वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और एजेंसी संचालकों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला संभालने के लिए वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। वहीं कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के आपरेटरों ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

पिछले कुछ दिनों से एजेंसी के कर्मचारी वेतन बढ़ाने को लेकर आंदोलनरत हैं। इस दौरान उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में हंगामा हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि सापुंजी पालोंजी के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश कुमार से वेतन के संबंध में बातचीत के दौरान अभद्र व्यवहार कर निकाल दिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें