Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : कई इलाकों में बत्ती रही गुल, छाया रहा अंधेरा

ByKumar Aditya

जुलाई 18, 2024
Power cut

भागलपुर : मुहर्रम जुलूस को लेकर बुधवार को पूरे शहर में बिजली कटती रही। कई इलाकों में तो 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही। इसके कारण लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए एहतियातन बिजली काट दी गई थी।

नाथनगर सबस्टेशन की बिजली पूरी तरह से बंद थी, क्योंकि शाहजंगी से 33 केवी लाइन गुजरने के कारण इसमें शटडाउन लिया गया था। नतीजा सबस्टेशन को ही बिजली नहीं मिल पा रही थी। खासकर दक्षिणी क्षेत्र में बुधवार की सुबह 9 बजे से ही बिजली गुल रही। जबकि दाऊदचक, मुस्लिम हाईस्कूल समपार होकर दोपहर 1 बजे सिर्फ एक ही अखाड़ा जुलूस निकाला गया था। इसके बाद भी इस रूट में नौ घंटा बिजली गुल रही। सुबह 9 बजे से काटी गई बिजली दोपहर लगभग 2.10 बजे आयी, लेकिन वह भी सिर्फ पांच मिनट के लिए ही टिकी। नाथनगर के सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार ने बताया कि एहतियातन हर जगह बिजली काटी गई है। प्रशासन के समन्वय से जुलूस निकलने के बाद संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।