भागलपुर : कमरगंज पंचायत में मत्स्य विभाग के डारेक्टर बसंत कुमार के नेतृत्व में रैंचिंग कार्यक्रम
- कमरगंज पंचायत में मत्स्य विभाग के डारेक्टर बसंत कुमार के नेतृत्व में रैंचिंग कार्यक्रम
- विधायक सहित मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने प्रर्यावरण के रक्षा के लिए गंगा में तीन लाख मछली जीरा छोड़े
भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड के कमरगंज पंचायत में ICAR केन्द्रीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान बैरकपुर कोलकाता द्वारा नमामि गंगे के तहत गंगा में मछलीयों के संरक्षण हेतु गंगा में मत्स्य विभाग के डारेक्टर डाक्टर बसंत कुमार दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय नदी रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मछली का जीरा गंगा नदी में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, डीप्टी डारेक्टर मत्स्य विभाग उदय प्रकाश, जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया, CIFRI के प्रमुख प्रधान वेज्ञानिक डाक्टर श्रीकांत समांतह, कमरगंज मुखिया भरत कुमार, सरपंच कृ्ष्ण कुमार द्वारा गंगा में तीन लाख मछली छोडी गई। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को बुके व मत्स्य विभाग के मोमेंटो बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डायरेक्टर उदय प्रकाश सहित मुख्य अतिथि ने गंगा में मछली का जीरा छोडने का मुख्य उद्देश्य बताया कि गंगा में मछली का उत्पादन कम होने से गंगा दुषित हो रही थी इस लिए गंगा की शुद्धता रखने के लिए एंव पर्यावरण की रक्षा को लेकर गंगा में तीन लाख मछली का जीरा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी छोडा जा रहा है। वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि गंगा में मछली रहने से गंगा शुद्ध रहती है इस लिए सभी मछुआरों से अपिल किया गया कि मछली जीरा को न पकड़े मत्स्य विभाग के लोगों को इस कार्य में मदत करे जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके।
इस दौरान सुलतानगंज समिति मत्स्य विभाग के मंत्री अरुण विंद, अध्यक्ष पवन विंद, प्रोजेक्ट असीटेंट सुरज कुमार चौहान, माला कुमारी, दिपेन्द्र सिंह, सहित इत्यादि मछुआरे एंव नाविक मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.