भागलपुर :कमरगंज पंचायत में जमीन मालिक के जमीन पर गाँव के दबंगों का अबैध कब्जा

20231226 164702

भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज पंचायत के वार्ड 5 में जमीन मालिक के जमीन पर गांव के दबंगों ने गलत कागज बनाकर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। वह इस मामले में जमीन मालिक केशव भगत ने बताया कि कमरगंज पंचायत के वार्ड पांच में डेढ़ सौ बीघा जमीन हमारे परदादा स्वर्ग कुंज बिहारी भगत के नाम से है।

उस जमीन पर गांव के दबंग कालीचरण यादव, अकबर खान, बादशाह खान ,लाल यादव ,त्रिवेणी मंडलस साधु शरण पंडित ,अमोद सिंह ,विजय मांझी, उचित मांझी, बैजू यादव ,दासु मंडल के द्वारा गलत कागज बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए फसल लुट घर बना लिया है। इस मामले को लेकर भागलपुर न्यायालय में सर्वे के विरोध में टाइटल सूट संख्या 303 / 2023 चल रहा है।

जिसमें जमीन पर दोनों पक्षों को कोई भी कार्य नहीं करने का रोक लगाया गया है। तब पर यह सभी लोग न्यायालय के आदेश नहीं मानते हुए जमीन को बेचकर घर बनाया जा रहा है और फसल भी लूट लिया जा रहा है की बात कही गई है। इस घटना की जानकारी सुलतानगंज थाना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष प्रिया रंजन , सीओ रवि कुमार पहुंचकर दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर मामला को शांत करते हुए दोनों पक्षों को जमीन पर कोई भी कार्य करने के लिए रोक लगा दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.