नाथनगर। कर्क की संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को चंपानगर विषहरी स्थान मुख्य मंदिर में मनसा पूजा कलश स्थापना (वारी घट) के साथ शुरू हो गया। 16 जुलाई कर्क की संक्रांति में देवी की विशेष पूजा, भोग, हवन आदि कर पंडा कुम्हार के घर से वारी कलश को अपने मस्तक पर उठा कर सेमापुर घाट तक गये। इस दौरान भोला मंडल, प्रदीप मंडल, देवाशीष बनर्जी, पंकज दास आदि शामिल रहे।
भागलपुर : कलश स्थापना के साथ मनसा पूजा शुरू


Related Post
Recent Posts