25 जून को होने वाले बीएड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी
कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की सभी केंद्र अधीक्षक व दंडाधिकारी के साथ विशेष बैठक
भागलपुर : एक तरफ जहां पूरे देश में नीट की परीक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर 25 जून को B.Ed की परीक्षा होनी है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। 25 जून को होने वाले B.Ed की परीक्षा की तैयारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। साथ ही सभी केदो पर पुलिस बल्कि तैनाती की गई है साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ।
इसको लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी के साथ बैठक किए। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि b.ed परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को कई अहम दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।