कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में गंगा किनारे चयनित जमीन पर एक विद्युत शवदाह गृह एवं चार लकड़ी चालित विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार ने देते हुए कहा कि शुरू से ही शवदाह गृह निर्माण के लिए प्रयासरत थे।
इसे बनने से लोगों को शवदाह में आसान होगा।
उन्होंने कहा कि इस पांचों शवदाह गृह निर्माण पर 9 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि बनी है। स्वीकृति के लिए परियोजना निदेशक/असैनिक बुडको भागलपुर ने ई. रत्नेश कुमार रमण महाप्रबंधक/ असैनिक दक्षिण बिहार उप भाग बुडको पटना को पत्र भेजा है। पत्र में प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।
प्रशासनिक स्वीकृति एवं फंड आबंटित होते ही बुडको के द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।