AccidentBhagalpur

भागलपुर : कहलगांव में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा,वीडियो बनाते रहे लोग तड़प-तड़पकर मौत

 

भागलपुर : पुरे जिला भर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रहा है।ताजा मामला कहलगांव थाना क्षेत्र का है। कहलगांव थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक युवक को ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया। घटना के दौरान युवक का एक पैर काट कर अलग हो गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया वह लगातार लोगो से मदद की गुहार लगता रहा लेकिन स्थानीय ग्रामीण उसका वीडियो बनाते रहे।

फिर किसी तरह युवक घायल अवस्था में अपने पैकेट से मोबाइल निकल कर अपने परिजन को फोन किया और घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को फोन करते रहे लेकिन स्थानीय पुलिस फोन नही उठा रहे थे। उसके बाद परिजन 112 को कॉल करके इसकी सूचना दी 30 मिनट बाद 112को टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अनुमंडल अस्पताल का लापरवाही तो देखिए घायल अवस्था में युवक पड़ा हुआ है। लेकिन कोई भी डॉक्टर अस्पताल के बाहर नही आए और युवक की मृत्यु हो गई।

कुछ देर बाद डॉक्टर बाहर आए और युवक की मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान अनादीपुर निवासी दयानंद झा के रूप हुई है। युवक कहलगांव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गार्ड का नौकरी करके अपना भरण पोषण करता था। वहीं युवक के मृत्यु के बाद गुस्साए परिजनों ने 5 घंटा तक मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 को जाम कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, CEO, DCLR ने लोगो काफी समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे परिजन का एक ही मांग था मुझे अभी मुआवजा मिले , ट्रक पर कार्यवाही हो और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी को सस्पेंड किया जाए।

हालांकि इस बात पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तैयार हुए और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया । वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए कई ओवरलोड ट्रक और हाइवा को जब्त भी किया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है।

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी से मांग किया है की इस सड़क पर सुबह 5 बजे से रात को 9 बजे तक बड़ी गाड़ी के परिचालन पर रोक लगाया जाए नही तो इस तरह की घटना लगातार होती रहेगी।

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की यहां के प्रशासन ओवरलोड बड़ी गाड़ी से अवैध वसूली करके गाड़ी को जाने देते है जिसके कारण इस तरह बड़ी दुर्घटना होती रहती है।

पहले भी कई बार ओवरलोड ट्रक के कारण घटना हो चुकी है

इससे लगभग 1 महीना पूर्व कहलगांव थाना अंतर्गत अनादिपुर में एक नाबालिग को ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया था जिससे कारण उस बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गया , फिर कुछ ही दिन विक्रमशिला स्टेशन के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई आखिर ये मौत का सिलसिला कब तक चलता रहेगा । थाना के महज 300 मीटर की दूरी पर दुर्घटना होती और स्थानीय प्रशासन को आने में 30 मिनट का समय लगता है आम आदमी को हमेशा डर बना रहता है की इसकी सड़क दुर्घटना हो जाए आपको बताते चले कि इसी रास्ते में गणपत सिंह +2 विद्यालय , गांगुली स्कूल , एसएसवी कॉलेज , DAV school , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल , सहित कई स्कूल के बच्चे गुजरते है। हमेशा परिजनों के मन में यह दर बना हुआ रहता है की कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इसके बावजूद भी ट्रक को मनमानी रुकने का नाम नही ले रहा पूरा दिन सड़क पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन होता रहता है। लेकिन इसपर ध्यान देने के लिए कोई भी नही है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस तरह से ओवरलोड वाहनों पर कब कार्यवाही होती है। और कब तक यहां के स्थानीय लोग ऐसे ही सड़क दुर्घटना के शिकार होते रहेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास