भागलपुर । कहलगांव में गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति एक घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर सोमवार की संध्या छह बजे तक 31.60 मीटर पर जा पहुंचा है। जो खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त रहने की संभावना व्यक्त की गई है। लोग घर छोड़कर मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लग गए हैं। बीरबन्ना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी रहा तो एक-दो दिनों में पूरे गांव के सामने पलायन करने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
ग्रामीणों के सैकड़ों एकड़ में लगी मिर्च की फसल डूब गई है। तेज हवा के साथ गंगा में उठने वाली लहरों की आवाज ने शहर में गंगा के मुहाने पर बसे कागजी टोला के दर्जनों घरों के लोगों की रात की नींद उड़ा दी है।