भागलपुर के नाथनगर गोलदारपट्टी स्थित यूको बैंक में मंगलवार को दो शातिरों ने युवक को थैले में दो लाख रुपये बता कागज का बंडल थमा दिया और उससे 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
भागलपुर : कागज का बंडल थमा 45 हजार की ठगी


Related Post
Recent Posts