Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : कार्मेल स्कूल से पॉलिटेक्निक तक का रास्ता बंद रहेगा

ByKumar Aditya

जून 4, 2024
20240603 232942

भागलपुर : मंगलवार को प्रशासन ने कई रूट को डायवर्ट किया है। कार्मेल स्कूल के सामने से पॉलिटेक्निक कॉलेज के तरफ जाने वाले सभी वाहन (मतगणना कर्मी को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेंगे। कार्मेल स्कूल के सामने बाएं तरफ के रास्ता का उपयोग कर सकते हैं।

हरि मोहन ठाकुर हाई स्कूल के उतरी बाउंड्री के किनारे से वाहन चालक पॉलिटेक्निक कॉलेज के तरफ नहीं आकर बरारी घाट रोड का उपयोग करेंगे। हाई स्कूल से कार्मेल स्कूल तक जो भी मेन रोड पर आने वाले रास्ते हैं, उस पर बैरियर लगा है। सभी काउंटिंग एजेंट एवं राजनीतिक पार्टी के लोग पार्किंग वाहन कोषांग (पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे ग्राउंड) में करेंगे।

FB IMG 1717466909023

इसका रास्ता वीर कुंवर सिंह चौक एलआईसी बिल्डिंग ग्राउंड के पूर्वी गेट की ओर से रहेगा। सरकारी कर्मी की बाइक पार्किंग बुनकर सेवा केंद्र (पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने) तथा चार पहिया वाहन की पार्किंग हरि मोहन ठाकुर हाई स्कूल में बनाया गया है। बाईपास से तिलकामांझी के तरफ वाहन का परिचालन वीर कुंवर सिंह चौक के रास्ते से रहेगा। जबकि चम्पारण मीट रेस्टोरेंट की ओर जाने वाले रास्ता प्रतिबंधित रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *