भागलपुर : कार्य में लापरवाही करने वाले 10 बीआरपी कार्यमुक्त
भागलपुर जिले में 10 प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) पर तय समय में आवंटित 20 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों का अनुश्रवण नहीं करने के मामले में कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी बीआरपी को कार्य में लापरवाही व उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं कार्य में रुचि नहीं लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही इन सभी की सेवा उनकी संबंधित एजेंसी को वापस कर दी गई है। इन बीआरपी में आउटसोर्सिंग से बहाल चार और छह सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हैं। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ जमाल मुस्तफा ने आदेश जारी किया है।
कार्यमुक्त होने वाले बीआरपी में मेसर्स डेस्टिनी आईटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सन्हौला प्रखंड के मो अरशद बशीर खान, नाथनगर के चंदन कुमार राय व हीरा कुमारी तथा कहलगांव के गौरव कुमार शामिल हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक से बीआरपी बने इस्माइलपुर प्रखंड के उपेन्द्र प्रसाद मंडल, जगदीशपुर के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, नाथनगर के अजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार ठाकुर और रेणु कुमारी जबकि सन्हौला प्रखंड के मो अतिकुर रहमान शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.